हजारीबागः भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने पंचायत सचिव को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पंचायत सचिव रामेंद्र कुमार सिन्हा मास्टर रोल पर हस्ताक्षर करने के लिए ओम प्रकाश मेहता से लगातार रिश्वत की डिमांड कर रहा था।
महिला का वेश धारण कर नाबालिग छात्र ने दे दी जान, लोहरदगा में आया सुसाइड का अजीबोगरीब मामला
ईचाक थाना क्षेत्र के अलौन्जा कला निवासी ओम प्रकाश मेहता ने एसीबी को आवेदन दिया गया था। इसमें कहा था कि उन्हें मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम-अलौन्जा कला में अपनी जमीन पर टी.सी.बी. निर्माण कार्य के लिए योजना मिली है। इस योजना का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। योजना में लगभग 25,500 रुपये का भुगतान हो चुका है।
रांची में 5 साल की बच्ची को हुआ गुलियन बेरी सिंड्रोम, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जीबीएस की रोकथाम को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
श्री मेहता ने बताया कि शेष राशि 17,000 रुपये के भुगतान के लिए मास्टर रौल पर हस्ताक्षर करने के लिए पंचायत सचिव रामेन्द्र कुमार सिन्हा को दिया। पंचायत सचिव ने कहा कि पहले जो भुगतान हुआ है, उसका एवं अब जो भुगतान होगा उसे मिलाकर 6,000 रुपये दो, तब मास्टर रौल को आगे बढ़ायेंगे। शेष राशि का भुगतान कराएंगे। वह घूस देना नहीं चाहते थे। इस संबध में आवश्यक कार्रवाई के लिए एसीबी के पुलिस अधीक्षक के पदनाम से आवेदन दिया गया था।
पटना में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में 50 लाख की लूट, अंगूठी देखने घुसे थे बदमाश
उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया। सत्यापन प्रतिवेदन में 6,000 रुपये रिश्वत मांगने की बात सत्य पाई गई। परिवादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी ने 30 जनवरी, 2025 को मामला पंजीकृत किया।
एसीबी में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं दो सरकारी गवाह की उपस्थिति में ब्यूरो की ट्रैप टीम द्वारा 31 जनवरी, 2025 को प्राथमिकी अभियुक्त रामेन्द्र कुमार सिन्हा, पंचायत सचिव, अलौन्जा खुर्द, हदारी, प्रखंड-ईचाक, जिला-हजारीबाग को वादी से 6,000 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अग्रतर कार्रवाई की जा रही है