डेस्कः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी झारखंड के मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रामपुरहाट पहुंचे और वहां के सभा को संबोधित किया।
CM हेमंत सोरेन से प्रशासनिक सेवा और पुलिस अधिकारियों ने की शिष्टाचार मुलाकात, मुख्यमंत्री को दी नये साल की बधाई और शुभकामनाएं
इससे पहले उनके निर्धारित हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिलने पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। पूरे घटनाक्रम को लेकर बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे हथकंडों से उन्हें रोका नहीं जा सकता। सभा में अभिषेक बनर्जी ने देर से पहुंचने के लिए खेद जताया। उन्होंने कहा कि भले ही चुनाव की अधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई हो, लेकिन बीजेपी ने एसआईआर के जरिए अपनी साजिशें शुरू कर दी हैं। उन्होंने आरोप लगाया, मेरे हेलीकॉप्टर को जानबूझ कर मंजूरी नहीं दी गयी। बीजेपी सोचती है कि ऐसे हथकंडों से वह मुझे रोक देगी। लेकिन मैं बीजेपी से 10 गुना ज्यादा जिद्दी हूं। अभिषेक बनर्जी ने बताया कि जब उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिली, तो उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फोन पर बात की। इसके बाद हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गयी, जिससे वह रामपुरहाट पहुंच सके।
झारखंड में ठंड का कहर जारी, मैक्लुस्कीगंज में 1.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, फसलों पर जमी बर्फ की चादर
दरअसल, नियमों के अनुसार उड़ान से 72 घंटे पहले डीजीसीए से अनुमति लेनी होती है। पायलट, हेलीकॉप्टर व सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां देंने के बाद बेहला फ्लाइंग क्लब से स्लॉट बुक किया जाता है। बताया गया कि मंगलवार सुबह 11 बजे डीजीसीए की ओर से अनुमति मिलने की संभावना थी, लेकिन मंजूरी नहीं दी गयी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उड़ान की अनुमति घने कोहरे के कारण नहीं दी गयी या हेलीकॉप्टर में किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी थी।




