रांची : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी संगठनों के झारखंड बंद को देखते हुए रांची स्थित ईडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ईडी दफ्तर के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल और सीआरपीएफ की तैनाती कर दी गई है। वही बंद को देखते हुए जेएमएम ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। हालांकि रांची में हो रही बारिश की वजह से सुबह में बंद का कोई असर नहीं देखा जा रहा है।
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने बताया कि बंद का आह्रवाहन केंद्रीय सरना समिति, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, आदिवासी सेना, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत, झारखंड क्रिश्चिन यूथ एसोसिएशन, आदिवासी लोहरा समाज और अन्य संगठनों ने किया है। आवश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है। आदिवासी संगठनों के द्वारा बुलाये गए बंद पर जेएमएम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होने किसी बंद का कोई कॉल नहीं किया है। जेएमएम प्रवक्ता विनोद पांडे ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है।