रांची : मरांग गोम के जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में विमेंस एचआईएल फाइनल में ओडिशा वॉरियर्स ने सूरमा जेएसडब्ल्यू को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। पहली महिला हॉकी इंडिया लीग में ओडिशा ने शानदार जीत दर्ज की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में किया गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन, कहा- 28 हजार से ज्यादा नियुक्तियां अंतिम चरण में
रांची के गुलाबी ठंड के बीच नीली और नारंगी जर्सी में दोनों टीमें फाइनल मैच खेलने उतरी। बड़ी संख्या में पहुंचे खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों का खूब उत्साह बढ़ाया। कांटे के मुकाबले में ओडिशा वॉरियर्स की जीत हुई। फाइनल मैच का लुफ्त उठाने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ मौजूद थे। मुख्यमंत्री के बेटे ने भी इस मैच का भरपूर आनंद लिया। विजेता टीम को हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।