साहिबगंजः बोरियो थाना क्षेत्र के पुआल पंचायत स्थित वास्को गांव में एक युवक और युवती को सोमवार देर रात से बंधक बनाकर रखा गया है। देर रात दोनों को पकड़ने के बाद गांव वालों ने पंचायत लगाकर दोनों को रस्सी से बांधा और जमकर पिटाई की।
बोकारो के ज्वेलरी शॉप में 5 करोड़ों की लूट के बाद अपराधी बिहार भागे, STF ने 24 घंटे के अंदर ऐसे दबोचा
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस दौरान गांव वालों की ओर से दोनों को छोड़ने के लिए पैसे की भी डिमांड भी की गई। कहा तो ये जा रहा है कि रात में 25 हजार रुपये से शुरू हुई डिमांड मंगलवार दोपहर तीन लाख तक जा पहुंची। जानकारी के मुताबिक, युवक उमेश सिंह जो छोटा कुसमी गांव का रहने वाला है और ऑटो चलता है, अपनी प्रेमिका से मिलने वास्को गांव आया था। इसी दौरान देर रात डेढ़ बजे गांव वालों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

मधु कोड़ा को पहली बार मिली बीजेपी के पोस्टर में जगह, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में काट चुके है सजा,PM मोदी के साथ लगी तस्वीर
बताया ये जा रहा है कि महिला चार बच्चों की मां है और उसके पति को पहले ही पत्नी के प्रेम प्रसंग में शामिल होने का शक था। पति ने अपनी पत्नी को बारात में जाने की गलत जानकारी दी। इसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी को देर रात घर बुला लिया। पति छुपकर सारी हरकत देख रहा था और मौका देखकर पत्नी के साथ उसके प्रेमी को पकड़ लिया।
साहिबगंज में युवक-युवती को सोमवार रात से गांव वालों ने बना रखा है बंधक
प्रेम प्रसंग को लेकर रातभर की पिटाई
बोरियो थाना क्षेत्र के पुआल पंचायत स्थित वास्को गांव का मामला@JharkhandPolice #JharkhandNews pic.twitter.com/oosvFtJdYB
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 24, 2025
ब्राउन शुगर वाली भाभी जी का पूरा खानदान धंधे में शामिल, ड्रग्स बनाने में है महारथ, बिहार तक फैला काला कारोबार
इसके बाद गांव वालों ने दोनो को बंधक बनाकर बीच सड़क पर बैठा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पिटाई भी की। छोड़ने के लिए पैसे की डिमांड तक की गई। पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो वो मौके पर पहुंची और दोनों को गांव वालों के चंगुल से छुड़ाने की पूरी कोशिश की। घटना को लेकर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि पुलिस लगातार गांव वालों को समझाने की कोशिश कर रही है। दोनों को मुक्त कराने की कोशिश जारी है, मामले में कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।







