डेस्कः अमेरिका के मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक ऐसी घटना घटी, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। फ्लोरिडा की रहने वाली एक महिला काफी सज-धज कर एयरपोर्ट पहुंची थी। जब वो चेकिंग प्रक्रिया से गुजर रही थी, तो कर्मचारियों को उनके ब्रा के अंदर कुछ ‘हलचल’ महसूस हुई।
इसके बाद अधिकारियों ने महिला की तलाशी ली। तलाशी लेते ही अधिकारियों के होश उड़ गए। महिला ने ब्रा के अंदर से दो जिंदा कछुए छुपा रखा था। कछुए कपड़े और प्लास्टिक रैप में लपेटे हुए थे ताकि वे बाहर से दिखाई न दें।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी TSA (Transportation Security Administration) ने खुद तस्वीरें शेयर कीं और लोगों को चेताया कि वे जानवरों को कपड़ों में छिपाकर एयरपोर्ट से न लाएं।
TSA ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, हमने कई बार आग्रह किया है कि कृपया जानवरों को शरीर के अजीब हिस्सों में छिपाकर ले जाने की कोशिश न करें। कछुओं जैसे जीव भी सुरक्षा जांच से गुजर सकते हैं, लेकिन उनके लिए निर्धारित नियमों का पालन जरूरी है।” बता दें कि दोनों कछुओं को फ्लोरिडा मत्स्य एवं वन्य जीव विभाग को सौंप दिया गया है।
अमेरिका में एयरपोर्ट पर जानवरों की तस्करी का मामला कोई नया नहीं है। इस साल मार्च में एक यात्री ने नेवार्क लिबर्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीएसए सुरक्षा को भेदते हुए एक आक्रामक कछुए की तस्करी करने की कोशिश की थी। उस व्यक्ति ने इस कछुए को अपनी पैंट के सामने छिपा रखा था। अधिकारियों के अनुसार, कछुए को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।
हरिद्वार के बाद अब बाराबंकी के मंदिर में भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 40 से ज्यादा घायल








