डेस्कः कांग्रेस सांसद शशि थरुर एक प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश दौरे पर हैं जो ये पूरी दुनिया में भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए जा गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दे रहा है। इसी दौरान पनामा, गुयान और कोस्टारिका के दौरे में उनसे एक छात्रा ने ये सवाल पूछ लिया कि उनके लुक और नॉलेज का राज क्या है। शशि थरुर ने जो जवाब दिया वो चौंकाने वाला रहा ।
दरअसल अपनी अंग्रेजी की भाषा शैली और शब्दों के उच्चारण को लेकर शशि थरुर की जो छवि है वो विदेशों में भी बहुत पसंद की जाती है । इसका अंदाजा तब लगा जब शशि थरुर से एक छात्रा ने पूछ लिया कि आखिर उनकी सुंदरता और ज्ञान का राज क्या है और दोनों एक साथ कैसे हैं। जिस ढंग से सवाल पूछा गया था शशि थरुर ने जवाब भी उसी अंदाज में दिया । थरुर ने छात्रों को शुक्रिया कहते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि ये सब डीएनए की वजह से है… अपने मां-बाप को बुद्धिमानी से चुने ।
थरुर ने इसके बाद बताया कि आखिर वो पब्लिक स्पेस में इतना आत्मविश्वास के साथ कैसे बोलते हैं । कांग्रेस सांसद ने बताया कि बचपन से उन्हें पढ़ने की आदत रही है और वे जो पढ़ते हैं उसे याद भी रखते है । उन्होंने बताया कि जब आपके विचार स्पष्ट हो तो प्रश्न का जवाब देना भी आसान होता है । कई बार भीड़ में बोलना आसान नहीं रहता लेकिन ये प्रैक्टिस की चीज है ।