पलामूः बुधवार रात पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के तिरूआ मोड़ पर बारातियों से भरी सवारी गाड़ी और डीजे वाहन में भीषण टक्कर हुई।हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, सभी मृतक पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के नावा चुनका के रहने वाले थे।
झारखंड में सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने एक महीने के अंदर परिणाम घोषित करने का दिया आदेश
इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। घायलों में दो लोगों के पैर कट गए है और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जेसीबी की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मरीन ड्राइव पर गर्लफ्रेंड और पूर्व प्रेमी में हुआ झगड़ा, निकाल ली पिस्टल, सामने आई वीडियो की सच्चाई
सड़क हादसे के बाद तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।