मधुबनीः बिहार में बड़ा रेल हादसा टल गया है। मधुबनी जिले के खजौली स्टेशन के पास उस समय हड़कंप मच गया जब जानकी एक्सप्रेस ट्रेन पर ओवरहेड इक्विपमेंट टूटने से बिजली का तार गिर गया। गनीमत रही कि ट्रेन चालक ने सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और गाड़ी रूक गई। जिससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, वरना बड़ा रेल हादसा हो सकता था।
पटना में डॉक्टर की पत्नी का संदिग्ध स्थिति में मौत, मां का आरोप-‘अफेयर था इसलिए मार डाला’
दरअसल जानकी एक्सप्रेस ट्रेन जयनगर से खुलकर अपने गंतव्य मनिहारी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान खजौली रेलवे स्टेशन के समीप जानकी एक्सप्रेस के इंजन और बोगी पर बिजली का तार टूट कर गिर गया। जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
ओवैसी की पार्टी का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, नीतीश कुमार के गृह जिला में मुर्हरम को लेकर जारी किया था भड़काऊ वीडियो
हादसे के संबंध में रेलवे को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और कार्य शुरू किया। वहीं, यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्री घंटों रेल से नीचे उतरकर खड़े रहे।हादसे के बाद जयनगर से सकरी रेलखंड पर सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है।
पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, किराये के मकान में चल रहा था धंधा
नमो भारत ट्रेन समेत दिल्ली-मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। जिससे ट्रेनें कई रेलवे स्टेशनों पर फंसी हुई हैं।जानकी एक्सप्रेस का गाड़ी नंबर 15284 है। इस ट्रेन का परिचालन जयनगर से मनिहारी के बीच होता है। ये ट्रेन सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर जयनगर से चलती है और शाम 3 बजकर 45 मिनट पर मनिहारी पहुंचती है। यानी यात्रियों को जयनगर से मनिहारी पहुंचने में 11 घंटे का समय लगता है।