रांची: राजधानी रांची में चोरी की बड़ी वारदात कैमरे में कैद हुई है। राजधानी के सबसे बड़े और पॉश इलाकों में आने वाले खेलगांव हाउसिंग सोसाइटी के कई फ्लैटों में चोरों ने हाथ साफ किया। देर रात चोरों ने कई फ्लैट के ताले तोड़े और भारी मात्रा में कैश और बेशकीमती गहने लेकर फरार हो गए।
देवघर में पुलिस जवान पर जानलेवा हमला, हथियार छीनने की कोशिश, चोरी-छिनतई मामले की करने गए थे जांच
खेलगांव हाउसिंग सोसाइटी के सेक्टर दो में 13 फरवरी की देर रात यानि 14 फरवरी को सुबह के करीब सवा दो बजे पांच की संख्या में आये चोर दाखिल होते है। एक के बाद एक कई घरों में सेंधमारी करते है, दरवाजा और खिलड़ियों को तोड़ते है और घर में रखे कैश और बेशकीमती गहने लेकर फरार हो जाते है।
वैलेंटाइन डे पर प्रेमी-प्रेमिका में हुआ झगड़ा, ब्वॉयफ्रेंड ने बुलेट में लगा दी आग
चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात सबसे सुरक्षित माने जाने वाले खेलगांव हाउसिंग सोसाइटी में की जहां सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरें मौजूद है। इस सोसाइटी में बड़े-बड़े अधिकारी रहते है। यही नहीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में देश के अलग-अलग हिस्सों से शामिल होने आये सैकड़ों पुलिस अधिकारी इसी सोसाइटी के फ्लैटों में रह रहे थे। नकाबपोश चोरों ने जिन घरों में चोरी की उन सभी घरों में पहले से ताले लगे हुए थे। इसका मतलब साफ है कि चोरों ने पूरी तौर पर रैक्की करने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया है। सबसे पॉश और सुरक्षित सोसाइटी में चोरी की इस बड़ी घटना ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये है।