डेस्क: प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने स्नान किया और महाकुंभ में ऋद्धालुओं के आने ने नया रिकार्ड कायम किया है। इसी बीच आगलगी की तीन बड़ी घटना अबतक प्रयागराज में हो चुकी है। आग लगने की ताजा घटना शनिवार को हुई जब महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 और 19 के बीच कई पंडालों में आग लग गई।
वैलेंटाइन डे पर प्रेमी-प्रेमिका में हुआ झगड़ा, ब्वॉयफ्रेंड ने बुलेट में लगा दी आग
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को सेक्टर-18 और 19 के बीच मोरी मार्ग में कल्पवासियों के लिए खाली टेंट में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग पर काबू करने में जुट गई। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग किस वजह से लगी इसकी अबतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
प्रयागराज मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा ने कहा कि आग पूरी तरह से नियंत्रण में है। यह सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए कुछ पुराने टेंटों में लगी थी। किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।
रांची में चोरी की बड़ी वारदात कैमरें में कैदः ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में आये पुलिस अधिकारी ठहरें थे वहां चोरों ने किया हाथ साफ
इससे पहले भी महाकुंभ मेला क्षेत्र के अरैल की ओर पड़ने वाले सेक्टर 23 में 9 फरवरी की (रविवार) रात आग लग गई थी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया था। आग लगने की वजह गैस सिलेंडर को बताया जा रहा था। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, महाराजा भोग नाम के खान-पान की दुकान में आग लगी थी, जिसने कई पंडालों को चपेट में ले लिया था। 9 फरवरी से दो दिन पहले भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई थी। तब आग सेक्टर-18 में शंकराचार्य मार्ग स्थित एक शिविर में लगी थी. घटना में कई टेंट जलकर राख हो गए थे।