रांचीः रविवार शाम को राजधानी रांची में तेज रफ्तार फ़ॉर्च्यूनर कार का कहर देखने को मिला है। हरमू-अरगोड़ा रोड़ पर बीजेपी ऑफिस के पास कार ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि कार के कुचलने से कई अन्य लोग घायल हो गए है।
रांची में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, कुछ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था मृतक
हादसे के बाद लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को बुरी तरह रौंद डाला, जिससे उस पर सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
GST घोटाला में ED की छापेमारी, कारोबारियों के ठिकाने से मिले 27 लाख रुपए कैश
गुस्साए लोगों ने कार चालक को पकड़कर पीटा
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग गुस्सा गए और कार चालक को पकड़कर पीटा। घटना की सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।बताया जा रहा है कि फ़ॉर्च्यूनर कार ने चला रहा ड्राइवर नशे की हालत में था। तेज रफ्तार कार चलाने के दौरान वो बेलगाम हो गया और रास्ते से गुजर रहे गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक और कार में टक्कर मार दी।
रांची में तेज रफ्तार फ़ॉर्च्यूनर कार कहर
कार और बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर
हादसे में तीन की मौत, कई लोग घायल
नाराज लोगों ने सड़क पर किया उग्र प्रदर्शन @ranchipolice @TrafficRanchi #ranchinews #RANCHI #JharkhandNews #jharkhandtrainaccident pic.twitter.com/TEnH9OvxEt
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 10, 2025
रील की जानलेवा सनक, महिला ने साड़ी में लगा ली आग, जलते पल्लू संग किया डांस
लोगों को समझाने का प्रयास कर रही पुलिस
इस हादसे के कारण हरमू रोड पर भारी जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गई।।सड़क पर कार के कोहराम ने कई लोेगों को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। बीजेपी ऑफिस के पास हुए इस हादसे के बाद लोगों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया। कई बार प्रदर्शनकारी उग्र होते हुए देखे गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की।हटिया DSP प्रमोद मिश्रा ने कहा, “तेज़ रफ़्तार फ़ॉर्च्यूनर कार की चपेट में आने से एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है… ड्राइवर लापरवाही से फ़ॉर्च्यूनर कार चला रहा था… हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ड्राइवर को कड़ी सज़ा मिले… मरने वाले लोग बाइक पर जा रहे थे…”







