रांचीः बुधवार को पुलिस के रिमांड से भागने के दौरान एनकांउटर में मारे गये गैंगस्टर अमन साहू के शव को लेने परिवार के पांच सदस्य पलामू पहुंचे। अमन साहू के पिता निरंजन साहू बेटे का शव लेने पलामू नहीं गये। उन्होने अपने ड्राइवर समेत परिवार के 5 सदस्यों को अमन साहू का शव लेने पलामू भेजा।अमन साहू के चचेरे भाई और जीजा ने उसके शव को रिसीव किया।
झारखंड में एक और एनकांउटर, रांची में पिस्टल छीनकर भाग रहे डबल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली
शव घर आने के बाद अमन साहू का अंतिम संस्कार गुरूवार को सुबह आठ बजे किया जाएगा। अमन साहू के पिता निरंजन साहू ने अपने बेटे को फर्जी एनकाउंटर में मारे जाने का आरोप लगाया है। निरंजन साहू ने एनकाउंटर और हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम की हुई हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

अमन साहू के एनकांउटर के बाद अब मयंक सिंह और राहुल सिंह संभालेगा गिरोह, गैंग के 3 शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होने कहा कि उनका बेटा अगर भटक गया था तो उसे सही राह पर लाने का काम किया जाना चाहिए था। उसका इस तरह से एनकाउंटर नहीं किया जाना चाहिए था। ऐसा करके वो उनके दूसरे बेटे को भी गुहान के रास्ते पर ले जाने का दवाब बनाने का काम कर रही है। निरंजन साहू ने कहा कि उनके बेटे आकाश साहू को भी गलत केस में फंसाया गया। पतरातू में डीएसपी नीरज पर गोली चलने के मामले में उसपर केस कर दिया गया। अमन का छोटा भाई अपराध की दुनिया से दूर राजस्थान में इंजीनियर है।
मोबाइल दुकानदार से जानिये कैसे बना झारखंड का सबसे बड़ा गैंगस्टर अमन साहू, क्या थी उसकी कमजोरी
निरंजन साहू ने कहा कि वो और उनकी पत्नी पूरी कोशिश कर रहे थे कि अमन साहू को अपराध की दुनिया से बाहर निकाला जाए लेकिन उन दोनों को उनके बेटे से मिलने नहीं दिया जा रहा था। पिछले पांच महीने से उसे रायपुर के जेल में रखा गया था और वो अपने बेटे से मुलाकात नहीं कर पा रहे थे। जेल में रहने के दौरान उससे बात भी नहीं हो पा रही थी, काफी लंबे समय से उससे बात नहीं हो पा रही थी। इसी बीच उसके एनकाउंटर में मारे जाने की खबर आई। मीडिया में ये कहा जा रहा था कि अमन साहू के शव को परिवार ने लेने से इंकार कर दिया है। वो अकेले थे पत्नी अपने बेटे की मौत की खबर से सदमें में है ऐसे में उन्होने अपने पांच लोगों को शव लाने के लिए पलामू भेजा।