डेस्कः अक्सर आपने सांप पकड़ने वालों को देखा होगा, कई बार वे कितने भी खतरनाक सांप को पकड़ ही लेते हैं। लेकिन सांप पकड़ने वाले कितने भी बड़े तुर्रम खां क्यों न हो, लेकिन किंग कोबरा के सामने उन्हें भी सलामी देनी ही पड़ती है! जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जब एक स्नैक कैचर ने जबरदस्ती घर में घुसे हुए किंग कोबरा को बाहर निकालने की कोशिश कि तो वह बेहद ही गुस्से में तुरंत बाहर आ गया है।
इसके बाद जो हुआ वह देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते है। करीब 9 फीट लंबा कोबरा सांप पकड़ने वाले शख्स के सामने फन फैलाकर खड़ा हो जाता है। यह नजारा देख जहां इंटरनेट यूजर्स का एक तबका भयभीत है तो वहीं अन्य यूजर्स सांप पकड़ने वाले शख्स की जमकर मौज ले रहे हैं।
इस वीडियो में एक शख्स को सांप को पीछे की ओर से खींचते हुए देखा जा सकता है। लेकिन उसकी ये हरकत कोबरा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है। पहले तो सांप घर के अंदर जाने की कोशिश करता है, लेकिन सांप पकड़ने वाले बंदे के जोर लगाने पर वह अपनी पूंछ को छुड़ाकर खुद ही गुस्से में बाहर फन फैलाकर खड़ा हो जाता है।
इस दौरान जीभ फुफकारते हुए कोबरा शख्स को ललकारता हुआ भी नजर आता है। मानो वह कह रहा होता है कि बता क्या है? क्लिप देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि किंग कोबरा लंबाई के साथ-साथ वजन में भी काफी भारी होगा। ऐसे में उसे पकड़ना स्नैक कैचर के लिए आसान नहीं होने वाला है। लेकिन 12 सेकंड की इस क्लिप में सिर्फ यहीं तक की स्थिति पता लग पाती है।
सांप पकड़ने वाले शख्स के साथ कोबरा का एटीट्यूड देख यूजर्स जमकर टिप्पणी कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- कौन है बे, हमारी टिकट चेक करने वाला। दूसरे ने कहा कि सांप पलटकर आता है और कहता है कि चलो बैठकर बात करते है। तीसरे यूजर ने लिखा कि आप देखकर डर गए, हम किसान तो हर दिन आमना सामना करते हैं। चौथे ने लिखा कि यह तो खाते पीते घर का कोबरा है। इस क्लिप पर लोगों के मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
84 लाख बार देखा गया वीडियो
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर इस Reel को @salmanjimcorbett72 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। जिसे अब तक 84 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके है। जबकि ढाई लाख से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। वहीं कमेंट सेक्शन में भी इस Reel पर 1 हजार से ज्यादा प्रतिक्रिया आई है।
हेमंत सोरेन के सीएम बने 90 दिन हुए पूरे, जनता के सामने दिया अपने काम-काज का हिसाब किताब








