झारखंडः झारखंड के गिरिडीह जिले में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के तिसरी में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। तिसरी थाना क्षेत्र के एक गांव में मुस्लिम समुदाय के 60 वर्षीय वृद्ध पर अपनी ही जाति की 10 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पुलिस की देखरख में आरोपी का गिरिडीह में इलाज चल रहा है।
इधर, पीड़िता के पिता ने तिसरी थाना में इस सिलसिले में आवेदन देकर अपने ही गांव के 60 वर्षीय वृद्ध मो इसरमेल पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी बेटी को बहला फुसला कर झाड़ी की तरफ ले गया। इसके बाद उसका कपड़ा खोल कर उसके साथ जबरन मुंह काला किया। काफी देर तक घर नहीं आने पर परिजन जब उसे खोजने निकले तो देखा कि गांव से कुछ दूरी पर स्थित झाड़ी के पास बच्ची अचेत अवस्था में पड़ी हुई है।
गिरिडीह में दीवार गिरने से पिता-पुत्र मलबे में दबे, बेटे की मौके पर मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को तिसरी अस्पताल लाकर इलाज कराया। आरोप है कि दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को इसकी जानकारी दी और कुछ बतलाया तो उसे जान से मार दिया जाएगा। पीड़िता काफी सहमी हुई थी। पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के मकडीहा की एक महिला ने अपने ही देवर पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के साथ विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए इंसाफ का गुहार लगाई है।
पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि 30 मई की रात करीब 10 बजे छत के कमरे से वह नीचे उतर रही थी। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए मेरे देवर ने पकड़ कर अश्लील हरकत करने लगा। हमने मना किया बावजूद वह नहीं माना तो हम चिल्लाने लगे। दौड़ कर मेरे पति और उसकी पत्नी भी कमरे से निकली तो हमने पूरी कहानी बता दी। इस पर उलटे देवर-देवरानी गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आए।
बताया कि इसके पहले भी देवर ने कई बार छेड़छाड़ करने का प्रयास किया है। जिसको लेकर ग्रामीण स्तर पर पंचायती भी हुई है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव ने कहा कि मामला सच है। हमने कई बार मामला सुलझाने का प्रयास किया। दो बार थाने में भी बॉन्ड कर देवर को छोड़ा गया है पर उसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है। जबकि खुद देवर ने बताया कि हम रात में शराब के नशे में थे और अपनी मां से बात कर नीचे आ रहे थे। इसी दौरान अंधेरे में अनजाने में भाभी पकड़ा गयी।
इस मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह ओपी प्रभारी रोहित कुमार महतो ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है। जांचोपरांत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
रूस के एयरबेस पर ड्रोन अटैक, यूक्रेन ने बम बरसाने वाले 40 विमानों को किया ध्वस्त