डेस्कः Uber ड्राइवर और महिला सवारी के बीच बहस चल रही थी । महिला ड्राइवर सवारी को कार से बाहर निकलने की धमकी दे रही थी, इस बीच पुलिस भी लाइन पर थी, तभी इस महिला ड्राइवर ने पिस्टल तान दी । सवारी के होश उड़ गए । वो फौरन कार से उतर गई। सोचिए अगर टैक्सी वाले इसी तरकी से पिस्टल रखने लगे और सवारियों को धमकाने लगे तो क्या होगा ? इस घटना के लगभग दो हफ्ते बाद पुलिस ने इस महिला ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है । इसका नाम जेनिफर बिनित्ज है । पुलिस ने जेनिफर के पास से पिस्टल भी बरामद कर लिया है ।
घटना अमेरिकी की थी जहां फ्लोरिडा में एक रैपर क्रिसी सेलेस के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो ता उम्र भुला नहीं सकती । सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर क्रिसी सेलेस ने अपने साथ हुई घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें साफ दिख रहा है कि क्रिसी सेलेस और उबर ड्राइवर के बीच बहस चल रही। है। उबर ड्राइवर रैप सिंगर को कार से उतरने के लिए कह रही । दोनों के बीच तीखी बातचीत हो रही थी कि इस बीच अचानक से इस महिला ड्राइवर ने पिस्टल निकाल दी। डरी हुई रैपर क्रिसी सेलेस फौरन कार से उतरी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए इस घटना से दुनिया को रुबरु कराया ।
View this post on Instagram
इस मामले में उबर ने माफी मांगते हुए इसे बेहद आपत्तिजनक माना है । बताया जा रहा है कि फ्लोरिडा की क्रिस सेलेस एक उभरती हुई अश्वेत गायिका है । ड्राइवर को उबर ने हटा दिया है । लेकिन बड़ा सवाल तो ये है कि आखिरी अमेरिका में लोग सरेआम हथियार लेकर चलते कैसे हैं । पुलिस ने उस पर आक्रमक व्यवहार करने का आरोप लगाया है ।