अयोध्या. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के महासचिव चंपत राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है । इस वीडियो में चंपत राय अयोध्या आ रहे रामभक्तों की श्रद्धा औऱ दान को लेकर ज़िद को लेकर इतने परेशान हो चुके हैं मज़ाक़िया अंदाज में आने वाले को समझा रहे हैं । दरअसल रामभक्तों की एक टोली रामलला के लिए ईत्र लेकर आए जिसे चंपत राय समझा रहे हैं । इतना ही नहीं एक भक्त ने तो चाँदी के एक हज़ार गुलाब के फूल भी देने की कोशिश की। माना जा रहा है कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे देश से श्रद्धालु अपनी श्रद्धा से तरह तरह की चीजें लेकर पहुँच रहे हैं । ज़ाहिर सी बात है कि भक्तों की इतनी श्रद्धा सँभालने में चंपत राय समेत तमाम प्रबंधकों की दिक्कतें आ रही हैं ।
इस वीडियो को लेकर विरोधियों को सोशल मीडिया पर कमेंट करने का मौक़ा दे दिया है । लोग चंपत राय और श्रद्धालु की बीच हुई बातचीत को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं । बहरहाल देखिए पूरी बातचीत क्या थी
राम मंदिर के श्रद्धालुओं के साथ चंपत राय संवाद –
चंपत रायः भाई क्यों लाए गुलाब के 1000 फूल वह भी चांदी के…
श्रद्धालुः श्रद्धा है साहब
चंपत रायः काहे की श्रद्धा… मैं क्या करूं इसका. चांदी के फूल हैं एक हजार तो क्या मैं बेचूं
श्रद्धालुः नहीं… नहीं…
चंपत रायः फिर क्या करूं आप सब सोच के बताओ
श्रद्धालुः ईश्वर के स्थान पर उसको भी कहीं न कहीं स्थान मिलेगा
चंपत रायः क्या मिलेगा
युवा श्रद्धालुः सर अयोध्या धाम में आकर हम धन्य हो गए ये इत्र हम लोगों ने बनाया है
चंपत रायः अयोध्या में गर्दन काटकर पैसा ले लेते हैं.
चंपत राय अपने … हमने अपने दरवाजे पर सोना तो मंढ़वाया… मंढवा तो दिया. अब ये चौकसी कौन करेगा. एक दरवाजे की कीमत 60 करोड़ हो गई. हमने कहा पुजारी की गर्दन काटेंगे और ले जाएंगे. ये तो अयोध्या है. जिनकी जान जानी होगी चली जाएगी. मैं तो आऊंगा नहीं कभी.
हांलाकि इस वीडियो में जो बातचीत हुई है वो बेहद ही मज़ाक़िया अंदाज में है लेकिन रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में विरोधियों को राजनीति का एक मौक़ा दे दिया है।