अयोध्या में श्रीराम लला के जो आभूषण सुशोभित हो रहे हैं उनके बारे में जानकर आप दंग रह जाएँगे करोड़ रुपए की क़ीमत के हीरे जवाहरात और सोने से बने या भूषण पूरे देश की कलाकारी को प्रदर्शित करते हैं अलग अलग जगहों से आभूषणों को अयोध्या लाया गया है। देखिए मस्तिष्क से लेकर चरण तक कौन से कौन से आभूषण हैं