पश्चिमी सिंहभूमः नोवामुंडी प्रखंड के जेटेवा पंचायत स्थित नयागांव में एमडीएम का भोजन खाने के बाद ओडिया प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। फूड प्वाइजनिंग से 16 बच्चे बीमार हो गये। जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान जगन्नाथपुर सीएचसी में 6 साल की बच्चीआयुषी गोप की मौत हो गई।
धनबाद के कोयला कारोबारियों के ठिकाने पर GST की छापेमारी, पटना से आई टीम ने मारा रेड
फूड प्वाइजनिंग से बीमार लोगों में स्कूल की रसोइया भी शामिल है। सभी का इलाज जगन्नाथपुर, नोवामुंडी और ओडिशा के चंपुवा अस्पताल में चल रहा है। एक बच्ची की हालत गंभीर होने के बाद उसे चाईबासा रेफर कर दिया गया है।
गौतम अडानी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, झारखंड में निवेश को लेकर हुई चर्चा
स्कूल के बच्चों ने माध्यान भोजन में भात, दाल और आलू की सब्जी खाई थी। शाम होते होते बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी दस्त की शिकायत के बाद बच्चों को जगन्नाथपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जगन्नाथपुर एसडीओ महेंद्र छोटन ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। मुखिया संजीत तिरिया ने आरोप लगाया कि बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद भी कोई मेडिकल टीम नहीं पहुंची।
पश्चिमी सिंहभूम के सिविल सर्जन सुशांत मांझी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रभावित गांव में भेजा गया था। पीड़ित की डायरिया और मलेरिया की जांच की गई। अभी स्थिति नियंत्रण में है। भोजन डायजेस्ट नहीं होने या भोजन में गड़बड़ी होने के कारण डायरिया हो सकता है।