डेस्कः आजकल गहनों को पहनकर घर से बाहर निकलना खतरनाक काम हो गया है। चोरी और लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी के कारण लोग हमेशा सावधान रहते हैं। लेकिन दुबई में एक महिला ने गहनों की सुरक्षा को लेकर ऐसा अनोखा प्रयोग किया, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी।
दुबई की एक युवती ने सार्वजनिक स्थलों पर गहनों की सुरक्षा को लेकर एक हैरतअंगेज प्रयोग किया। उसने अपने गले के हार और अंगूठियां निकालकर अपनी कार के बोनट पर रख दीं और वहां से थोड़ी दूरी पर खड़ी होकर नजारा देखने लगी। यह सब उसने यह जानने के लिए किया कि क्या कोई इन गहनों को चुराने की कोशिश करेगा।
तुम मुझे खुश नहीं करोगी तो.., पाटलिपुत्र खेल परिसर में महिला खिलाड़ी से रेप की कोशिश; मचा हड़कंप
महिला ने पूरे 30 मिनट तक गहनों को वहीं रखा। इस दौरान कई लोग वहां से गुजरे, लेकिन किसी ने उन गहनों को छूने या चुराने की कोशिश नहीं की। अंत में महिला ने जाकर अपने गहने वापस ले लिए। उसने इस घटना पर खुशी जताते हुए कहा कि दुबई एक ऐसा देश है जहां सार्वजनिक स्थलों पर भी गहने सुरक्षित रहते हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब तक इसे 11 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोगों ने इस घटना पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने दुबई की सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ करते हुए लिखा, “दुबई में चोरी करना मुश्किल है क्योंकि वहां कड़ी सजा का प्रावधान है।” वहीं कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “अगर ये प्रयोग भारत में किया जाता, तो गहनों के साथ-साथ कार भी गायब हो जाती।”
गौरतलब है कि दुबई की कड़ी कानून व्यवस्था और सख्त दंड नीतियों के कारण चोरी जैसे अपराध लगभग ना के बराबर हैं। यही वजह है कि महिला के इस प्रयोग ने दुबई की सुरक्षा का डेमो दुनिया को दिखाया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी।
गुंडागर्दी से परेशान ग्रामीणों ने उग्रवादी मोटा टाइगर की हत्या कर दी, इनके सफाए का लिया संकल्प
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram