जामताड़ा.. गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने जामताड़ा में हुे रेल हादसे पर साजिश का एंगल बताया है । उन्होंने अपने x हैंडल से लिखा कि “कल जामताड़ा में हुए रेल हादसा को अफवाह के तौर पर सनसनीखेज इस अलीमुद्दीन ने बनाया । झारखंड पुलिस को इसके पीछे की साजिश का खुलासा करना चाहिए “
दरअसल जामताड़ा के काला झरिया में रेल हादसे में पहले खबरें आईं कि 12 लोगों की मौत हो गई है । इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर तेजी खबरें फैलीं । बीजेपी के प्रदेश बाबूलाल मरांडी ने भी शुरुआत में की लोगों की मौत की सूचना देते हुए श्रद्घाजंलि दे दी थी । पूरे देश की मीडिया ने 12 लोगों की मौत की पुष्टि बिना किसी आधिकारिक जानकारी के दी । गोड़्डा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि रेलवे और भारत सरकार को बदनाम करने के लिए यह अफवाह फैलाई गई । उन्होंने X हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए इसकी जांच की मांग की और जामताड़ा के ही एक सोशल मीडिया एक्टिविस्ट अलीमुद्दीन अंसारी पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया ।
इधर अलीमुद्दीन अंसारी ने अपने फेसबुक पेज पर सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों को भ्रामक बताते हुए कहा कि घटना के वक्त वे कालाझरिया में मौजूद उन्होंने देखा कि एक्सप्रेस ट्रेन से लोग कूदे और दूसरी ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए । कलीमदुद्दीन ने फेसबुक लाइव के जरिए खुद को चश्मदीद बताते हुए घटना के बारे में तफसील से जानकारी दी है ।
हांलाकि स्थानीय प्रशासन ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है । बहरहाल रेल हादसे की जांच होनी चाहिए ताकि साजिश और सच्चाई के बीच के फासले को कम किया जा सके । इस हादसे में एक मृतक की पहचान मनीष कुमार, पिता तेज नारायण मंडल, सासाराम भंगहा कटिहार बिहार का रहने वाला था, जबकि दूसरेे मृतक का नाम सिकंदर कुमार पिता आदिकाल यादव जो धपरी झाझा जमुई का रहने वाला था । अब सवाल यह है कि दोनों अगर रेलवे लाइन क्रास कर रहे थे तो दोनों जामताड़ा में क्या कर रहे थे । हांलाकि रेलवे के आधिकारिक बयान से ये सामने आया है कि दोनों मृतक रेल लाइन क्रास कर रहे थे ।