रांची : चाईबासा से कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा गुरूवार को लंबे समय के बाद कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुई। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बुलाई गई कांग्रेस पदाधिकारियों और विधायकों की बैठक में गीता कोड़ा शामिल हुई और वहां मौजूद नेताओं को कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी और चाईबासा सांसद गीता कोड़ा के कांग्रेस कार्यक्रम से दूरी और बीजेपी के नजदीक जाने को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी और ये कयास लगाया जा रहा था कि गीता लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी की ओर से उम्मीदवारी कर सकती है। गुरूवार को कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के लिए खुद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गीता कोड़ा से बात की थी और उन्हे कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।
कांग्रेस के नये प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हुए थे, ऐसे में अलग गीता कोड़ा इस बैठक में शामिल नहीं होती तो उस कयास को बल मिलता जिसमें ये कहा जा रहा था कि गीता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकती है। इससे पहले हुए कांग्रेस के कार्यक्रम में गीता कोड़ा काफी लंबे समय से शामिल नहीं हो रही थे, प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रम में उनके गैर हाजिरी पर जब सवाल उठता तो उनके दिल्ली में होने की बात कही जाती थी। हालांकि इस दौरान मधु कोड़ा कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे। संसद के पिछले सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा का नाम उन सांसदों की लिर्स्ट में आया था जिन्हे सदन में हंगामा करने की वजह से निष्कासित कर दिया गया था, ऐसे में ये बात भी कही जा रही थी कि गीता अभी भी कांग्रेस के नजदीक है। गुरूवार को राहुल गांधी की यात्रा को लेकर हुई बैठक में गीता कोड़ा शामिल हुई और उन्होने कहा कि इस बैठक में राहुल गांधी की यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा की गई। फिलहाल गीता के प्रदेश कांग्रेस की बैठक में शामिल होने से उन खबरों को फिलहाल विराम लग गया है जिसमें उनकी कांग्रेस से दूरी बताई जा रही थी।