पाकुड़ः महेशपुर थाना क्षेत्र के धर्मखापाड़ा गांव में पंचायत के दौरान हुई हिंसक झड़प हुई। इस हिंसक झड़प में एक की मौत हो गई वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
IPL 2025: CSKvMI के मैच में मुंबई और चेन्नई की ओर से विकेटकीपर झारखंड के, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐसे दी बधाई
मिली जानकारी के अनुसार, धर्मखापाड़ा गांव में एक महिला से प्रेम प्रसंग को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। इसको लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी लेकिन इस दौरान ही विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर कुल्हाड़ी और लाठी से हमला करना शुरू कर दिया।
लोहरदगा में रफ्तार का कहर, बॉक्साइड लदे ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत
इस हिंसक झड़प में जलाल शेख नाम के व्यक्ति की मौत हो गई जबकि जबकि मोमिना बीबी, सफीद शेख, तकदीर शेख, सबाना बीबी, लोखु शेख समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कैंप कर रही है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।