रांचीःशराब घोटाला में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी विनय चौबे और उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त गजेंद्र सिंह को कोर्ट ने दो दिनों के रिमांड पर एसीबी के हवाले कर दिया है। बुधवार को कोर्ट में एसीबी ने विशेष अदालत से दोनों अधिकारियों से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की थी। हालांकि विनय चौबे के अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया। एसीबी की ओर से सात दिनों की रिमांड मांगी गई थी लेकिन कोर्ट ने दो दिनों की रिमांड एसीबी को दी। फिलहाल विनय चौबे और गजेंद्र सिंह न्यायिक हिरासत में है। विनय चौबे तबीयत बिगड़ने के बाद रिम्स में इलाजरत है तो गजेंद्र सिंह बिरसा मुंडा जेल में है।
पनामा के मंदिर में गए भारत के मुस्लिम सांसद, JMM के सरफराज अहमद की होने लगी सब ओर तारीफ
झारखंड में 38 करोड़ से अधिक के शराब घोटाला मामले में एसीबी ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे के साथ उनकी पत्नी और करीबियों सहित आठ लोगों की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। जिनकी संपत्ति की जांच शुरू की गई है उसमें विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता, शीपिज त्रिवेदी, प्रियंका त्रिवेदी, विनय कुमार सिंह, स्निग्धा सिंह, सीए उपेंद्र शर्मा और धनंजय कुमार सिंह का नाम शामिल है।
झारखंड में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के SP बदले गए
एसीबी को प्रारंभिक जांच के दौरान इस बिंदु पर आशंका है कि विनय चौबे ने शराब घोटाला या किसी अन्य अवैध माध्यम से अर्जित पैसे को अपने रिश्तेदारों और करीबियों के माध्यम से संभवतः निवेश किया होगा। इस कारण विनय चौबे और इनके रिश्तेदार के अलावा इनके करीबियों के नाम पर कहां-कहां कितनी जमीन और संपत्ति है, इसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए एसीबी द्वारा रजिस्ट्री ऑफिस को भी पत्राचार किया गया है।
नक्सलियों ने डेढ़ टन विस्फोटकों से लदी ट्रक लूटी, झारखंड-ओडिशा बॉडर पर पुलिस अलर्ट
एसीबी के अधिकारी खुद भी संपत्ति के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं, संपत्ति के संबंध में विस्तार से रिपोर्ट आने के बाद एसीबी के अधिकारियों द्वारा इसकी समीक्षा की जायेगी। समीक्षा के दौरान अगर अवैध संपत्ति अर्जित करने के संबंध में तथ्य मिले तो एसीबी द्वारा विस्तार से संपत्ति के संबंध में जांच के लिए सरकार को रिपोर्ट भेजी जायेगी। सरकार से निर्देश मिलने के बाद आय से अधिक संपत्ति अर्जित को लेकर एसीबी द्वारा अलग से मामला दर्ज किया जायेगा।
क्या राजदीप सरदेसाई को India Today से निकाल दिया गया ? आखिरी बुलेटिन में उन्होंने क्या कहा ?
बता दें कि एसीबी द्वारा शीपिज त्रिवेदी, विनय सिंह, उमा शंकर सिंह, उपेंद्र शर्मा और धनंजय कुमार सिंह को पूछताछ के लिए सोमवार को नोटिस जारी किया गया था। सभी को विभिन्न तिथियों को पूछताछ के लिए केस के अनुसंधानक ने एसीबी मुख्यालय में बुलाया है। शीपिज त्रिवेदी को 20 मई, विनय कुमार सिंह को 30 मई, उमा शंकर सिंह को 31 मई, उपेंद्र शर्मा और धनंजय कुमार सिंह को 28 मई को बुलाया गया है। इनसे पूछताछ को लेकर एसीबी द्वारा प्रश्नावली तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी, ताकि केस से जुड़े बिंदु सहित विनय चौबे या अन्य किसी बिंदु पर विस्तार से जानकारी हासिल की जा सके।