दिल्ली: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें हरियाण और जम्मू -कश्मीर में चुनाव की घोषणा की गई है। महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव का एलान अभी नहीं किया गया है। झारखंड में विधानसभा का कार्यकाल जनवरी के पहले हफ्ते तक है और यहां नवंबर-दिसंबर में 2019 का विधानसभा चुनाव हुआ था। आयोग ने बिहार के चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई है।
जम्मू -कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा का चुनाव होगा। 18 सितंबर को पहले चरण का चुनाव होगा। 25 सितंबर को दूसरे चरण और एक अक्टूबर को तीसरे चरण का चुनाव होगा।हरियाणा में एक अक्टूबर को सभी सीटों पर चुनाव होगा। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “मैं जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए एक लाइन कहना चाहता हूं…लम्बी कतारों में छुपी है, बदलते सूरत-ए-हाल, यानी जम्हूरियत की कहानी। रोशन उम्मीदें, अब ख़ुद करेंगी गोया, अपनी तकदीरें बयानी | जम्हूरियत के जश्न में, आपकी शिरकत, दुनिया देखेगी नापाक इरादों के शिकस्त की कहानी।”
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “पिछली बार महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे। उस समय जम्मू-कश्मीर कोई फैक्टर नहीं था, लेकिन इस बार इस साल 4 चुनाव हैं और इसके तुरंत बाद 5वां चुनाव है, जिसमें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली शामिल हैं। सुरक्षा बलों की आवश्यकता के आधार पर हमने 2 चुनाव एक साथ कराने का फैसला किया है…दूसरा फैक्टर यह है कि महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई और कई त्यौहार भी आने वाले हैं…”