पटना: बिहार के चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा शुक्रवार को नहीं की गई। माना ये जा रहा था कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही उपचुनाव की घोषणा कर दी जाएगी लेकिन चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि मौसम की वजह से अभी यहां उपचुनाव संभव नहीं है।
विधानसभा चुनाव की घोषणा, हरियाण और जम्मू-कश्मीर में होगा चुनाव, झारखंड और महाराष्ट्र का अभी ऐलान नहीं
तरारी, बेलागंज, रामगढ़ और इमामगंज की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था। आयोग ने कहा है कि 6 महीने के अंदर इन सब सीटों पर चुनाव करा लिये जाएंगे लेकिन अभी बारिश और बाढ़ की वजह से चुनाव नहीं होगा। वायनाड और यूपी-असम में भी बाढ़ की वजह से चुनाव की घोषणा नहीं की गई है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “पिछली बार महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे। उस समय जम्मू-कश्मीर कोई फैक्टर नहीं था, लेकिन इस बार इस साल 4 चुनाव हैं और इसके तुरंत बाद 5वां चुनाव है, जिसमें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली शामिल हैं। सुरक्षा बलों की आवश्यकता के आधार पर हमने 2 चुनाव एक साथ कराने का फैसला किया है…दूसरा फैक्टर यह है कि महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई और कई त्यौहार भी आने वाले हैं…”