रांची : विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा। विपक्ष के सदस्यों ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर हुए कैश की बरामदगी को लेकर सदन शुरू होने से पहले ही हंगामा शुरू किया। सदन के बाहर बीजेपी के सदस्य हाथ में पोस्टर लेकर नारेबाजी करते रहे। बीजेपी के सदस्यों का कहना है कि धीरज साहू के यहां 500 करोड़ नगदी की बरामदगी हुई है इस मामले की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए।
विपक्ष के सदस्य सदन के बाहर झारखंड में सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाकर भी हंगामा करते रहे, बीजेपी सदस्यों ने हेमंत सरकार इस्तीफा दो इस्तीफा दो का लगातार नारेबाजी करते रहे। हंगामे की वजह से विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
वही सत्ता पक्ष के सदस्यों ने संसद भवन की सुरक्षा को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की। कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि 20 हजार करोड़ में बने संसद भवन की सुरक्षा केंद्र सरकार नहीं कर पा रही है। वही कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और इरफान अंसारी सांसद धीरज साहू के समर्थन में खुलकर आये उन्होने कहा कि साहू परिवार का कारोबारी आजीदी से पहले का है और जनता सब जानती है। इरफान अंसारी ने कहा कि धीरज साहू गरीबों के मसीहा है और हमेशा गरीबों के लिए काम करते रहे है।