रांची: शनिवार को हरमू स्थित प्रदेश बीजेपी के कार्यालय में विधानसभा चुनाव में हार को लेकर समीक्षा बैठक की गई। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बुलाई गई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला से नवनिर्वाचित विधायक चंपाई सोरेन शामिल नहीं हुए, हालांकि चंपाई सोरेन के बेटे और घाटशिला से बीजेपी उम्मीदवार रहे बाबूलाल सोरेन जरूर हाजिर रहे। चंपाई सोरेन के साथ जेएमएम छोड़कर बीजेपी आई सीता सोरेन भी इस बैठक में मौजूद नहीं रही। सीता सोरेन को जामताड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी ने 14 हजार से ज्यादा मतों से हराया था।
चंपई सोरेन की वापसी का प्लान बना रही JMM, क्या इस ऑफर से मान जाएंगे कोल्हान टाइगर?
प्रदेश बीजेपी कार्यालय में चुनाव में हार को लेकर समीक्षा की गई। इस बैठक में बाबूलाल मरांडी के अलावा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेय, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ, महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह उपस्थित रहे। विधानसभा चुनाव में रहे प्रत्याशी और प्रभारियों के साथ बैठक में हार के कारणों की समीक्षा की गई। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस्तीफा की पेशकश पहले ही कर दी थी अब सबकी निगाहें तीन दिसंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक पर टिकी हुई है जहां केंद्रीय नेतृत्व झारखंड में हुई हार को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकता है। बाबूलाल मरांडी के इस्तीफा पर भी इसमें विचार हो सकता है इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी कोई फैसला लिया जा सकता है।