रांची: पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बलडिहरी गांव की रहने वाली बुर्जुग महिला से रिश्वत लेने के वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सख्त एक्शन लिया है। मोहम्मदगंज अंचल के अंचल राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार के रिश्वत लेने के वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने पलामू डीसी को इस वीडियो की जांच के बाद दोषी कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।था। इसके बाद पलामू डीसी ने मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया है।
1 बैंक खाता, 94 आवेदन… इस तरह मंईयां सम्मान योजना की वाट लगा रहे हैं साइबर क्रिमिनल, बंगाल और बिहार से जुड़े तार
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अंचल राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार के सामने ऐशुन बीबी नाम की बुजुर्ग महिला गिड़गिड़ा रही है, लेकिन मुकेश कुमार 12 हजार रुपये जमीन म्यूटेशन के नाम पर लेने की लगातार डिमांड कर रहे है। इसके बाद महिला ने गिड़गिड़ाते हुए किसी तरह से 10 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मुकेश कुमार को दिये।