डेस्कः उत्तरप्रदेश के झांसी से आया एक वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित कूल स्पा सेंटर में युवक और युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,जिसमें एक युवक अर्धनग्न हालत में नजर आया। स्पा संचालिका की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
जनता एक्सप्रेस में महिलाओं के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल, विरोध करने पर जमकर हुई मारपीट
कूल स्पा सेंटर हुमेरा नाम की महिला चलाती हैं। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले युवक और युवती पहले स्पा में काम करते थे लेकिन पांच महीने पहले उन्हें निकाल दिया गया था। अब वे जबरन वापस नौकरी पर रखने का दबाव बना रहे हैं। हुमेरा और स्पा कर्मचारी हैदर ने बताया कि आरोपी उन्हें धमकी देते हैं कि अगर नौकरी नहीं दी गई तो झूठे केस में फंसा देंगे। मना करने पर गालियां देते हैं और मारपीट करते हैं। घटना के दौरान उनके पेट में लात मारी गई, जिसके बाद वे अस्पताल गए।पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि वीडियो और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
UP: झांसी के स्पा सेंटर में बवाल, हाई वोल्टेज ड्रामा
युवक और युवतियों बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत
सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की #Jhansi #SpaCenter #Clash #PoliceInvestigation #Drama #News@jhansipolice pic.twitter.com/asb1jknl5e
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 12, 2025