डेस्कः शिकार की तलाश में सांप कही भी चले जाते हैं। एक विशालकाय अजगर का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह शिकार के चक्कर में एक नहर में गिर गया था। जहां शिकार के साथ-साथ खुद की भी जान गवां बैठा था। लेकिन इस बार एक शख्स ने अजगर को नहर में हाथ डालकर रेस्क्यू किया है। जिसे देख यूजर्स अब उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
विशाल नाम के Instagram यूजर ने पूरी ताकत लगाकर अजगर को पानी से बाहर निकाला है। इस दौरान अजगर उस पर अटैक भी करने की कोशिश करता है। यूजर ने कैप्शन में दावा किया है कि यह सांप लगभग 15 फीट का है। जिसे उसने अपनी जान पर खेलकर बचाया है। हालांकि, कुछ यूजर्स सांप की लंबाई को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। मगर शख्स की बहादुरी पर कोई भी शक नहीं कर पा रहा है।
Viral Video: ग्लैमरस लुक में नजर आईं महाकुंभ की मोनालिसा! वीडियो देख यूजर्स के उड़े होश
इस वीडियो की शुरुआत में एक शख्स नहर के ऊपर बने पुल से उतरकर उस खंभे पर बैठ जाता है। जहां से वह अजगर को बचा सकें। उसके बाद वह स्नैक कैचर से सांप की पूछ को अपने हाथ में पकड़ता है और उसे अपने जूतों में लपेट लेता है। फिर वह नहर बने पुल पर चढ़ जाता है। वहां चढ़कर, वह तुरंत उस भारी भरकम अजगर को अपनी ओर ऊपर खींचने लगता है।
जब अजगर ऊपर की ओर आ जाता है, तो वह एक बार उसकी ओर झपट्टा मारता है। लेकिन वह शख्स पहले ही सांप की इस प्रकृति से सजग होता है और तुरंत दूर हो जाता है। जिसके कारण वह बच जाता है और करीब 34 सेकंड का यह रेस्क्यू वीडियो यही पर खत्म हो जाता है। इस दौरान पुल पर खड़े अन्य गांव वाले भी बंदे के काम से खुश नजर आते हैं।
यह तो अंगूठी खा गई..; BF ने प्रपोज करने के लिए केक में छुपाई थी रिंग, गर्लफ्रेंड उसे चबा गई
अजगर जैसे विशालकाय सांपों को देखकर अधिकतर लोग डर के मारे भाग खड़े होते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बिल्कुल शांत और निडर रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने दम पर एक विशाल अजगर को नहर से खींचकर बाहर निकालता दिख रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशाल अजगर पानी में था, लेकिन इस शख्स ने बिना घबराए धीरे-धीरे उसे बाहर निकालना शुरू किया। अजगर अपनी पूरी ताकत से फड़फड़ा रहा था और हमला करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन यह आदमी बिल्कुल शांत और सतर्क बना रहा।
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर ‘vishal snake saver’ ने पोस्ट किया था। वीडियो को देखकर लोग इस बहादुर शख्स की हिम्मत और साहस की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर हजारों की संख्या में कमेंट आ रहे हैं, जिनमें लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
बहला कर बैगन के खेत में ले गया हैवान, बिहार में लड़की से हैवानियत
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram