रांचीः कृषि, सहकारिता और पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के काफिले की गाड़ियां गुरूवार को हादसे की शिकार हो गई। गुमला के बसिया प्रखंड में मंत्री के काफिले में शामिल तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में बीडीओ समेत पांच लोग घायल हो गए।
JPSC अभ्यर्थियों का अनोखा प्रदर्शन, पिंडदान और ब्रह्म भोज कर सरकार पर साधा निशाना
गुरूवार को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की अपने कारकेड के साथ गुमला के जोलो गांव की ओर जा रही थी। तभी तुकई गांव के समीप एक स्कूल के पास आगे चल रही कार ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। मंत्री के कारकेड में शामिल बीडीओ की गाड़ी ने इस दौरान कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों ही गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।
स्कूल के प्रिंसपल पर बम से हमला, अस्पताल में तोड़ दिया दम
इस हादसे में गुमला के बसिया प्रखंड के बीडीओ सुप्रिया भगत, उनके वाहन चालक जगपाल कुमार, जेएसएलपीएस के बनमाली साहू, रामजड़ी निवासी जितेंद्र कुमार भगत और ज्योति लकड़ा घायल हो गए हैं। हालांकि, सभी को हल्की चोटें आईं हैं। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की गाड़ी आगे थी, इसलिए उनकी कार को कोई नुकसान नहीं हुआ।