रांची: गुरूवार को जेपीएससी अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। झारखंड लोक सेवा आयोग के ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों ने पिंडदान और ब्रह्म भोज कर सरकार पर जमकर निशाना साधा। JPSC के अध्यक्ष का पद खाली रहने की वजह से 11वीं से 13 वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा सहित आधा दर्जन से अधिक परीक्षाएं लटकी हुई हैं। खास बात यह है कि आयोग में 22 अगस्त 2024 से अध्यक्ष का पद खाली है।
स्कूल के प्रिंसपल पर बम से हमला, अस्पताल में तोड़ दिया दम
जेपीएससी अभ्यर्थी गुरूवार को जेपीएससी कार्यालय के बाहर जमा हुए और पूरे विधि विधान से पिंडदान और ब्रह्म भोज के माध्यम से अपना आक्रोश प्रकट किया। अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से नाराज छात्रों ने जेपीएससी कार्यालय के बाहर ब्रह्म भोज में पूरी, सब्जी, बुंदियां बांटकर नाटकीय तरीके से अपने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया।
क्या रोजाना ब्वॉयफ्रेंड के साथ सेक्स… ड्राइवर ने महिला से पूछा आपत्तिजनक सवाल, सोशल मीडिया पर बवाल
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि अध्यक्ष नहीं होने की वजह से छात्र परेशान हैं और करीब 17 हजार नियुक्तियां लटकी हुई हैं। इस मौके पर आंदोलनरत छात्रों को समर्थन करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने मुख्यमंत्री से राज्य के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करने की अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति किया जाए।