रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जेएलकेएम के विधायक जयराम महतो पर्यटन विभाग के मंत्री सुदिव्य सोनू पर गाना सुनाना चाहते थे। विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने उन्हे मना किया कि सदन के अंदर गीत नहीं गा सकते अब गीत को पढ़ लीजिये। जयराम ने गीत को गुनगुनाना शुरू ही किया था कि सत्ता पक्ष की ओर से इसका विरोध होने लगा।
धर्म परिवर्तन करने वालों को नहीं मिले आरक्षण, जयराम महतो ने खड़ा कर दिया बड़ा सवाल
जयराम के गाना गाने का विरोध करते हुए मंत्री इरफान अंसारी और शिल्पी नेहा तिर्की खड़ी हो गई और गाना बंद करने को कह दिया। इस बात पर जयराम महतो भड़क गये और दोनों मंत्रियों से उलझ गये इसके बाद प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि सदन के अंदर गीत नहीं गा सकते। जयराम उनपर भी भड़क गये और कहा कि सदन में लोग शायरी करते है और मुझे बोलने से रोका जा रहा है अगर ऐसा है तो वो अब नहीं बोलेंगे। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के कहने पर उन्होने पर्यटन पर अपनी बातें रखी।
Watch Video: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ऐसा क्या कह दिया जिससे लग गई महाराष्ट्र के सीएम को ‘मिर्ची’
इसके बाद जयराम सदन से बाहर निकले और पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री इरफान अंसारी, सुदिव्य सोनू और शिल्पी नेहा तिर्की पर खूब निशाना साधा। उन्होने कहा कि हम हाय रे हमर सोना झारखंड गीत गाना चाह रहे थे, इसमें क्या आपत्ति है।हम तो देख रहे है कि सीपी सिंह शायरी पढ़ रहे है। सब मंत्री शायरी पढ़ रहे है हिंदी वाला हिंदी में उर्दू वाला उर्दू में, हमने देखा कि जब शायरी मान्य है तो गाना भी गा सकते है। हमने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि महोदय जब गीत गुनगुनाना नहीं चाहिए तो संसदीय कार्य मंत्री बोल देते कि गीत गुनगुनाना नहीं है, अगली बार जब हमारा भाषण होता हम गीत नहीं गाते। ये कहां का तर्क है की दो-दो मंत्री खड़ा होकर टोक रहे है। संसदीय कार्य मंत्री तो बाद में टोक रहे है। मुख्यमंत्री के टीक पर जब कोई बोलता है कि शाहरूख खान लग रहे है तब तो कोई नहीं बोलता।
झारखंड में नगर निकाय का चुनाव हाईकोर्ट के डेडलाइन से पहले होना संभव नहीं, विधानसभा में मंत्री ने दिया जवाब
जयराम ने आगे कहा कि हमने सिर्फ ये ही कहा था कि पर्यटन मंत्री हमारे पड़ोसी है, पारसनाथ के पहाड़ से आते है, हम उनके लिए गीत गाना चाहते है। उस समय 30 सेकेंड हमें बोलने देते उसके बाद कहते कि सदन में गीत नहीं गाना है तो हम आगे नहीं गाते, फिर हम दोहराते तो आप टोकते, हम सदन के नये सदस्य है। हम तो इसी पहचान से अंदर आये है तो किसी को थोड़े ही न बख्शेंगे। हमारे से अगर कटौती करेगा या गलत करेगा तो हम किसी को नहीं बख्शेंगे चाहे वो मंत्री ही क्यों न हो। इसलिए हमने मंत्री को कहा कि आप बैठिये चुपचाप, आपको मंत्री बनाया गया है काम करने के लिए मीडिया में आने के लिए नहीं।
रहस्यमय बीमारी से साहिबगंज में पांच पहाड़िया बच्चों की मौत, जांच में जुटे डॉक्टर, ये हैं लक्षण
जयराम महतो ने आगे मंत्री सुदिव्य सोनू पर निशाना साधते हुए कहा कि उस दिन इरफान अंसारी बोल रहे थे उन्होने टोक दिया। बड़े भाई मंत्री सुदिव्य सोनू संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर के जाने के बाद ज्यादा ही उछलकुछ करने लगे है वो अपने आप को सदन से उपर समझने लगे है। इरफान भाई साहब को तो आदत है मीडिया में बने रहने के लिए उछलकुद करते रहेंगे।