रांचीः झारखंड में नगर निकाय का चुनाव में और विलंब संभव है। जेडीयू विधायक सरयू राय के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने विधानसभा में कहा कि हाईकोर्ट के डेडलाइन 16 मई को खत्म हो रहा है। अभी तक ट्रिपल टेस्ट का काम पूरा नहीं हुआ है। जिलों में ट्रिपल टेस्ट का काम पूरा होने के बाद ही विधानसभा का चुनाव कराया जा सकता है। 16 मई को इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। ओबीसी के प्रतिनिधित्व को देखते हुए कुछ और समय देने का आग्रह कोर्ट से किया जाएगा।
रहस्यमय बीमारी से साहिबगंज में पांच पहाड़िया बच्चों की मौत, जांच में जुटे डॉक्टर, ये हैं लक्षण
बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने सरयू राय के बाद सरकार से सवाल करते हुए कहा कि मुखिया का चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के बिना हुआ। नगर निकाय का चुनाव कराने में विलंब हो रही है। इसके बाद मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि सरकार ओबीसी को आरक्षण देने को लेकर दृढ़संकल्प है। ओबीसी को राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने का सवाल है इसलिए ट्रिपल टेस्ट करना अनिवार्य है। परिस्थितिजन्य स्थिति में मुखिया का चुनाव ओबीसी आरक्षण के बिना हुआ। बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होने कहा कि पिछड़े का आरक्षण इन्होने 27 फीसदी से 14 फीसदी कर दिया अगर इनकी पिछड़े की चिंता है तो उनका आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी कर दें। इसके बाद नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि 16 मई को हाईकोर्ट की डेडलाइन है, ट्रिपल टेस्ट के बिना नगर निकाय का चुनाव नहीं होगा, ओबीसी के प्रतिनिधित्व को देखते हुए वो कोर्ट से कुछ और समय देने का आग्रह करेंगे।