डेस्क: लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद उत्तरप्रदेश बीजेपी में जारी सियासी घमासान और उठापटक के बीच उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मानूसन ऑफर की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर की है।
IAS अधिकारी, पूर्व विधायक पर महिला वकील से गैंगरेप को SSP ने जांच में पाया सही,FIR निरस्त करने को हाईकोर्ट में दी गई याचिका
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मानसून ऑफर-सौ लाओ, सरकार बनाओ। माना जा रहा है कि अखिलेश ने ये ऑफर उत्तप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लिए दिया है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नाराज बताये जा रहे है और दिल्ली का चक्कर लगा रहे है। ऐसा नहीं है कि अखिलेश ने मौर्या को पहली बार ऑफर दिया है जब जब वो अपनी पार्टी से, नेताओं से नाराजगी जताते है तब तक अखिलेश उन्हे ऑफर देते है। अखिलेश ने एक बार कहा था कि वे आज भी 100 विधायक ले आएं तो समाजवादी पार्टी उन्हें सरकार बनाने में समर्थन करेगी।