बिहार में दो दिनों से घने कोहरे का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। पटना एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण फ्लाइट लैंड नहीं कर पा रही है। पटना एयरपोर्ट के पास देर रात कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली जब हवा में कई चक्कर लगाने के बाद भी कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली से पटना आ रही और मुंबई से पटना आ रही फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार की गयी इंडिगो की विमान संख्या 6E 5008 को वापस दिल्ली भेज दिया गया। वहीं मुंबई से आने वाली इंडिगो की विमान 6EK 5173 को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। इस दौरान दोनों फ्लाइट में सवार करीब 160-160 यात्री पटना नहीं पहुंच सके। इस फ्लाईट में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार इंडिगो की विमान 6EK 5173 लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुआ। वहीं इससे पहले पटना एयरपोर्ट के ऊपर लगभग कई चक्कर लगाने के बाद भी एटीसी ने पायलट को लैंड करने की अनुमति नहीं दी। पायलट बार-बार ATC के अधिकारियों के विमान को लैंड करने की अनुमति मांगता रहा।
‘स्की रिसॉर्ट’ में लगी भीषण आग, तुर्की में जलकर मर गए 66 लोग; हैरान करने वाली तस्वीरें
लेकिन, एटीसी के अधिकारियों ने मौसम ठीक नहीं होने के कारण विमान को कहीं और ले जाने का निवेदन किया। बताया जा रहा है कि काफी कम विजिबिलिटी रहने के कारण विमान को डायवर्ट कर दिया गया। बता दें, पटना एयरपाेर्ट पर मंगलवार की रात में घना काेहरा हाेने की वजह से दिल्ली और मुंबई से आने वाली इंडिगाे की फ्लाइट पटना आने के बाद डायवर्ट करनी पड़ी।
एक घंटे तक काेहरा नहीं छटने के बाद इंडिगाे की पटना से दिल्ली जाने वाली विमान और पटना से मुंबई जाने वाली विमान भी उड़ान नहीं भर सकी। इस दौरान करीब 163 यात्री पटना एयरपाेर्ट पर फंसे रहे। इन यात्रियाें ने हंगामा भी किया। लेकिन, बाद में उन्हें सीअईएसएफ के जवानाें ने किसी तरह शांत कराया। एयरलाइंस के सूत्रों की माने तो विजिबिलिटी कम हाेने की वजह से विमान काे डायवर्ट करना पड़ गया। 1000 मीटर विजिबिलटी नहीं हाेने से इसे रद्द करना पड़ा।
छात्रों का खतरनाक स्टंट; तेज रफ्तार थार से गिरे, देखें हैरान करने वाला VIDEO
इधर, पटना में मंगलवार को सुबह में घना काेहरा रहने की वजह से पहली फ्लाइट 11.12 बजे आई. यह फ्लाइट स्पाइसजेट की एसजी 8721 थी। इसके आने का वक्त 10.20 बजे है. सबसे अधिक देर से एअर इंडिया एक्सप्रेस का विवमान आईएक्स 9236 तीन घंटे देर से करीब 12 बजे लैंड हुई। पटना एयरपाेर्ट से कुल मिलाकर 7 जाेड़ी विमान देर से चली। एयरपाेर्ट सूत्राें के अनुसार, 9 बजे तक विजिबलिटी 500 मीटर थी। 11 बजे बढ़कर 1 हजार मीटर हुई. उसके बाद विमानाें की लैंडिंग और टेकऑफ शुरू हुआ।