रांची: शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शिष्टाचार मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने हेमंत सोरेन को नववर्ष की और फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी।
संकट में आजसू पार्टी, युवा मोर्चा के 63 नेताओं का इस्तीफा, नीरू शांति कह चुकीं हैं अलविदा
इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच झारखंड के विकास को लेकर चर्चा हुई। बीजेपी ने नेता और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी झारखंड सरकार में मंत्री भी रह चुकी है। हेमंत सोरेन की सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री रही अन्नपूर्णा देवी की हेमंत सोरेन से नई सरकार के गठन के बाद पहली मुलाकात थी।