रांचीः बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके कांके रोड़ स्थित आवास पर यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सिन्थिया मेककेफरी ने मुलाकात की। इस दौरान यूनिसेफ के प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री को झारखंड के बच्चों के समग्र विकास के लिए यूनिसेफ के कार्यो की जानकारी दी।
CCL के कोलियरी में CBI का छापा, सेफ्टी ऑफिसर रंगे हाथ घूस लेता हुआ गिरफ्तार
यूनिसेफ इंडिया के प्रतिनिधि सिन्थिया मेककेफरी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस शिष्टाचार मुलाकात को लेकर खुशी जताते हुए लिखा कि यह एक शानदार बैठक थी। झारखंड सरकार हमारे बच्चों के लिए बेहतर, उज्जवल और अधिक सशक्त भविष्य सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
It was a wonderful meeting with @UNICEFIndiaRep. The Government of Jharkhand is committed to ensuring a better, brighter and more empowered future for our children. https://t.co/wWW0bYhmuM
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 14, 2025