रांची: पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला कांग्रेस में शामिल होने के लिए दिल्ली का चक्कर लगा रहे है। पिछली सप्ताह जरमुंडा में इरफान अंसारी के पैतृक गांव में हुए मिलन समारोह में उमाशंकर अकेला के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की खबरें आई थी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो ने भी कहा था कि सुबह का भुला शाम को घर वापस आये तो उसे भुला हुआ नहीं कहते है। लेकिन फजीहत के बाद उनके कांग्रेस में शामिल की खबरों का खंडन कर दिया गया।
हजारीबाग में ACB की कार्रवाई, पंचायत सचिव रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार
उमाशंकर अकेला ने विधानसभा चुनाव के दौरान बरही से टिकट कटने पर 2 करोड़ रुपये डिमांड किये जाने की बात कही थी, उन्होने आरोप लगाया था कि अगर दो करोड़ रुपये दे दिया होता तो टिकट मिल गया होता। उमाशंकर अकेला का विधानसभा चुनाव के दौरान बरही से कांग्रेस ने टिकट काट दिया था उसके बाद उन्होने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी। बरही सीट पर उमाशंकर अकेला के मैदान में उतरने से कांग्रेस उम्मीदवार की हार हो गई थी।