रांचीः उलगुलान न्याय महारैली में उमड़ी भीड़ देख अच्छे से अच्छे विरोधियों की हवा गुल हो सकती है । इंडिआ गठबंधन के घटक जेएमएम द्वारा आयोजित इस रैली में शिबू सोरेन की पार्टी ने अपना दम दिखा दिया । पूरा प्रभात तारा मैदान समर्थकों से अटा पड़ा था । झारखंड के तमाम जिला से कार्यकर्ता और समर्थक हेमंत सोरेन के समर्थन में पहुंचे । इंडिया गठबंधन के नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष मल्किकार्जुन खड़गे, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान, ई़डी की कैद से छूट कर आए संजय सिंह , सुनीता केजरीवाल, शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, सीपीआईएमल के दीपाकंर भट्टाचार्य, टीएमसी विवेक गुप्ता मौजूद थे ।
कल्पना सोरेन को सुनने के लिए उमड़ी भीड़
जेएमएम नेता और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भाषण की बजाए हेमंत सोरेन द्वारा जेल से लिखी गई चिट्ठी पढ़ी और संविधान बचाने और मोदी सरकार को हटाने की अपील की । कल्पना सोरेन के भाषण को सुनने के लिए बड़ी तादाद में दूर -दूर से आए समर्थक घंटों कड़ी धूम में इंजतार करते रहे । कल्पना सोरेन ने जेल से हेमंत सोरेन की चिट्ठी पढ़ी । जिसमें संदेश था
संविधान बचाने की अपील
आज जेल में रहते हुए भी खुशी हो रही है कि लोकतंत्र की रक्षा और हक-अधिकार की जिस लड़ाई को हम लड़ रहे हैं, उसे हम ही नहीं, बल्कि देश और विभिन्न राज्यों के दल और क्रांतिकारी नेतागण भी लड़ रहे हैं। आज उलगुलान न्याय महारैली में शामिल होने वाले सभी क्रांतिकारी नेताओं की मौजूदगी इसका गवाह है। उपस्थित सभी नेताओं को मैं पुनः अभिवादन करता हूँ। साथियों, आज के यह उलगुलान न्याय महारैली से झारखण्डी भाइयों और बहनों को उलगुलान नाम से कई बातों का पता चल रहा होगा। जी हां, साथियों उलगुलान का मतलब ही है ” अब और नहीं चलेगी केंद्र में बैठी ठगों की सरकार, लोकतंत्र लूटने नहीं देंगे, संविधान खत्म नहीं होने देंगे, देश झुकने नहीं देंगे।” इंकलाब जिंदाबाद ! इंकलाब जिंदाबाद ! साथियों, आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। 2014 से केंद्र में भाजपा (NDA) की सरकार चल रही है। 2014 में NDA सरकार बनाते ही यह पूरे देश के राज्यों में अपना कब्जा चाहते हैं। आपने सुना ही होगा विभिन्न सूचना तंत्रों के माध्यम से गैर-भाजपा सरकार राज्यों को किस तरीके से यह परेशान और उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। कहीं सरकार गिराई जा रही है, तो कहीं MP-MLA की खरीद फरोख्त की जा रही है। गैर-भाजपा सरकार उनके साथ नहीं आते हैं, तो इसका उदाहरण है कि आज हमें जेलों से आप तक बंदी पत्रों के माध्यम से संदेश भेजना पड़ रहा है।’
संजय सिं ने बटोरी खूब तालियां
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के भाषण को भी मौजूद भीड़ ने सराहा । संजय सिंह मोदी पर जमकर वार किए और बीजेपी में शामिल होने वाले भ्रष्टाचार के आरोपी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि सब मोदी वाशिंग पाउडर से धुले हुए हैं । संजय सिंह ने दावा किया कि 4 जून को मोदी की सरकार चली जाएगी । उन्होंने राजपूतों के खिलाफ बीजेपी नेता रुपाला द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मुद्दा उठाते हुए राजपूत वोटर्स से बीजेपी के खिलाफ वोट देने की अपील की । उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता राजपूत मां-बहनों का अपमान किया है । गौरतबल है झारखंड में इस बार बीजेपी ने किसी भी राजपूत जाति के प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है । संजय सिंह ने बीजेपी नेताओं द्वारा संविधान बदलने का जिक्र करते हुए लोगों को चेतावनी दी कि अगर मोदी सरकार फिर आई तो संविधान ही बदल दिया जाएगा ।
तेजस्वी यादव ने भी मोदी सरकार को घेरा और कहा कि बिहार में पहले चरण में बीजेपी की हवा निकल गई है । सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी । तेजस्वी यादव ने भी संविधान बदलने का मुद्दा उठाया और कहा कि बीजेपी अगर सत्ता में आई संविधान खत्म कर दिया जाएगा और आरक्षण खत्म हो जाएगा ।
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने किया हमला
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भी अपने भाषण में भी मोदी सरकार पर हमला किया और कहा कि पीएम आवास के लिएआठ लाख लोगों की सूची बनी थी लेकिन केंद्र सरकार ने पैसे नहीं दिए । अब जेएमएम की सरकार ने दो की बजाए तीन कमरों का अबुआ आवास दे रही है । उन्होंने केंद्रीय एजेंसी के बेजा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया ।
भगवंत मान ने खूब किया तंज
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हेमंत सोरेन और केजरीवाल को जेल में डालने पर मोदी पर सरकार पर कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन उनकी सोच को गिरफ्तार कैसे करोगे । मान ने आरोप लगाया कि उनके पास कोई सबूूत नहीं है । संजय सिंह की मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि संजय सिंह के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला । मान ने कहा कि पहले चरण में इंडिया गठबंधन को 80-90 सीटें मिलेंगे ।
अखिलेश यादव का दावा बीजेपी हार चुकी है चुनाव
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी 4 जून को मोदी सरकार की विदाई की बात कही और कहा कि संविधान बदलने की तैयारी की जा रही है । अखिलेश यादव ने कहा जिन्हें भरोसा है कि 400 सीटें जीत जाएंगें वे घबराए हुए वे हार चुके लोग और अन्याय पर उतर आए हैं ।
फारुख अब्दुल्ला ने कहा कश्मीर के साथ हुई नाइंसाफी
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने भी मोदी सरकार पर हमला किया । अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन के कार्यकाल की तारीफ करते हुए उन्होंने पूछा कि केजरीवाल और हेमंत सोरेन का क्या कसूर है । उन्होंने कहा कि जब कश्मीर में पाकिस्तान के सेना ने डेरा डाल दिया तो हमने गांधी और नेहरु के हिन्दुस्तान को स्वीकार किया । हमने कश्मीर लाया है।
खड़गे ने किया जलृ-जंगल-जमीन का अधिकार मिलेगा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर अटैक किया और कहा कि मोदी जी झुठों के सरकार हैं । उन्होंने मोदी के पुराने वायदे को याद दिलाते हुए वादा खिलाफ का आरोप लगाया और कहा कि आदिवासी विरोधी कानून को वापस लेंगे । जल-जंगल-जमीन का कानूनी अधिकार देंगे ।