रांचीः सदर थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चे गहरे नाले में गिर गए। वे अपने घर के बाहर खेल रहे थे। इसी क्रम में अनियंत्रित होकर गहरे नाले में गिर गए।नाले में पानी का बहाव काफी तेज था, जिससे दोनों बच्चे तेजी से बहने लगे। बच्चों को डूबता देख उनकी मां ने साहस दिखाते हुए बिना किसी देर किए उफनते नाले में छलांग लगा दी।
कोडरमा में लापता बच्चे का मिला शव, सोमवार को घर से निकलकर हो गया था गायब
मां ने एक बच्चे को पकड़ लिया, लेकिन दूसरा आगे बह गया
मां ने पूरी ताकत लगाकर एक बच्चे का हाथ मजबूती से पकड़ लिया और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि पानी की रफ्तार अधिक होने के कारण दूसरा बच्चा उसकी पकड़ से छूट गया और नाले में आगे बहता चला गया।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। बताया गया कि यह नाला आगे चलकर नामकुम स्थित स्वर्णरेखा नदी में जाकर मिलता है।
रांची में प्रियंका त्रिवेदी के प्रीहोम-होमियोपैथिक क्लिनिक पर ACB का छापा, विनय चौबे से जुड़ा है मामला
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दूसरे बच्चे को नाले से बाहर निकाला गया और तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है।




