डेस्कः बिहार के सुपौल जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। त्रिवेणीगंज-पिपरा मुख्यमार्ग एनएच 327ई पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि दर्जन भर यात्री जख्मी हो गए हैं। मृतक की पहचान संतोष राम उम्र 38 साल निवासी महेशुआ पंचायत के वार्ड नंबर 11 के रूप में हुई है। संतोष राम (मृतक) अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ चिकित्सक के पास इलाज कराने के लिए जा रहे थे।
बिहार-झारखंड का मोस्ट वांटेड दानिश इकबाल गिरफ्तार, मुठभेड़ में मारे गए उत्तम यादव का था दाहिना हाथ
मिली जानकारी के अनुसार बस त्रिवेणीगंज से सुपौल जा रही थी, तभी बघला गांव के समीप तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर एनएच 327ई से नीचे पानी से भरे खेत में पलट गई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पानी में उतरकर बस को सीधा कर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। कुछ देर बाद क्रेन और जेसीबी से बस को बाहर निकाला गया। हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ विभाष कुमार और थानाध्यक्ष राकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
आज से आम यात्री पटना मेट्रो की करेंगे सवारी, किराया 15 से 30 रुपये तक; चेक करें टाइमिंग
नाराज लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल के सामने शव को एनएच 327 ई मुख्यमार्ग पर रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी दोषी चालक और बस मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मृतक को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। प्रशासन द्वारा काफी समझाने-बुझाने और आश्वासन देने के बाद लोगों ने मुख्य मार्ग से जाम हटाया. इसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी।
मैथिली ठाकुर मिथिलांचल के इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयाारी में, BJP के सीटिंग विधायक का कटेगा टिकट!
घायलों में पिपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी वार्ड 14 निवासी 16 वर्षीय सरस्वती कुमारी, 22 वर्षीय कृष्ण कुमार ठाकुर, राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही धर्मपट्टी वार्ड नंबर 09 निवासी 30 वर्षीय रबीना खातून, 7 वर्षीय मो. अरशद, जगतपुर वार्ड नंबर 11 निवासी 6 वर्षीय आशु खातून, 45 वर्षीय ईद मोहम्मद, 40 वर्षीय सहनिया खातून, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड 11 निवासी मंजू देवी, जदिया थाना क्षेत्र के मोहर्रमपुर बघेली वार्ड 1 निवासी 60 वर्षीय लक्ष्मण मेहता, पिपरा थाना क्षेत्र के हटबरिया वार्ड 14 निवासी 21 वर्षीय अजय कुमार, जदिया थाना क्षेत्र के बघेली वार्ड 9 निवासी 30 वर्षीय राजा कुमार शामिल है।




