झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना उस वक्त हुई जब सड़क से गुजर रहे एक सवारी ऑटो पर हाईमास्ट लाइट का खंबा गिर गया, जिसकी चपेट में ऑटो में बैठे लोग आ गए।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रांची से लगभग 18 किलोमीटर दूर पिस्का-नगड़ी में इटकी-मलार पुल से पहले बने टोल प्लाजा के पास हुई। यह इलाका नगरी थाना क्षेत्र में आता है।
Viral Video: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा बनी दुल्हन, क्या 16 साल में ही हो गई शादी? जानें पूरा सच
घटना की जानकारी देते हुए नगरी थाने के प्रभारी अभिषेक राय ने कहा कि एक ‘हाईमास्ट लाइटिंग टावर’ अचानक उखड़कर सड़क पर खड़े ऑटो-रिक्शा पर गिर गया, जिसमें सात यात्री सवार थे और रांची की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार लोगों में से दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि बाकी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि खंबा संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण गिरा, क्योंकि यह उचित तरीके से नहीं लगाया गया था। वहीं पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच करने की बात कही है।
दोनों मृतक इटकी थाना क्षेत्र के कुल्ली और पलवा गांव के रहने वाले थे। हादसे के बाद घटना के विरोध में लोगों ने सड़क पर चक्का जाम करते हुए वाहनों की आवाजाही रोक दी। यह एक्सीडेंट नगड़ी थाना क्षेत्र में हुई।
नाम है ‘परी’ और काम है रेल यात्रियों की मदद करना, देश में पहली बार पटना जंक्शन पर रोबोट