आजकल आपको सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के लिए आनलाइन की सुविधा मिल रही है। लेकिन लोग इसका दुरुपयोग भी कर रहे हैं। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां पर तोता सिंह अपने बेटे कौआ सिंह का आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में मैना देवी को मां भी बताया गया है।
बिहार सरकार ने नागरिकों के लिए सभी प्रकार के प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी है। इसकी वजह से लोगों को काम के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सभी कागजात सही हों तो घर बैठे ही अपना सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन में फर्जीवाड़ा के मामले भी सामने आ रहे हैं।
विधानसभा चुनाव में बड़ा खेला, JMM प्रत्याशी के पोस्टर में लगा दिया BJP उम्मीदवार का चेहरा
मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी आरटीपीएस (अंचल) कार्यालय में अजीबोगरीब वाकया सामने आया जब आरटीपीएस कर्मियों के समक्ष कौआ सिंह नाम से एक आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर आया।
उसमें पिता का नाम तोता सिंह और माता का नाम मैनी सिंह लिखा है। जेंडर पुरुष बताया गया है और फोटो की जगह एक कौआ की तस्वीर भी डाली गई है। पता में पुरानी बाजार, प्रधान डाक घर और थाना मुशहरी लिखा गया है। इस अजीबोगरीब आवेदन की चर्चा जोरों पर है।
ऑटो की राइड रद्द करने पर हुआ बवाल, गाली-गलौज पर उतरी महिला! VIDEO वायरल
मुशहरी अंचल में कार्यरत आरटीपीएस कर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आवेदन में आवेदक का ईमेल आईडी aditipanday055@gmail. com लिखा गया है।
आरटीपीएस कर्मियों के अनुसार यह मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी फेक लग रहा है। आवेदक से मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी है। सीओ और आरओ के आदेश पर इस विचित्र आवेदन को रिजेक्ट कर दिा गया है।
बांग्लादेशी घुसपैठ: सेक्स रैकेट में पकड़ी गईं लड़कियों के मोबाइल में मिला सबूत, ईडी को दो की तलाश