दिल्ली: लोेकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गये है। सुप्रीम कोर्ट ने दोपहर दो बजे उन्हे एक जून तक की अंतरिम जमानत दी और शाम आठ बजे वो तिहाड़ जेल से बाहर आ गये।
Arvind Kejriwal को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक दी अंतरिम जमानत, कल्पना सोरेन ने दी बधाई
जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है, मैने कहा था कि मै जल्दी आ जाउंगा, आ गया। आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया अदा करता हूं।
अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक उन्हे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। दो जून को उन्हे फिर से सरेंडर करके तिहाड़ जेल जाना होगा। केजरीवाल ने कहा कि देश के करोड़ों लोगों ने अपना आशीर्वाद मुझे भेजा है। सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया जिनकी वजह से आज मैं आपके बीच में हूं, हम सबको मिलकर तानाशाही से देश को बचाना है। मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं और तानाशाही से संघर्ष कर रहा हूं, कल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लेंगे।
कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है ।कोर्ट ने कहा कि जमानत के दौरान केजरीवाल इस केस में अपनी भूमिका के संबंध में कोई भी टिप्पणी नहीं करेंगे ।वह किसी भी गवाह से बातचीत नहीं करेंगे ।साथ ही केस से जुड़ी किसी भी आधिकारिक फाइल तक उनकी पहुंच नहीं होगी ,CM ऑफिस या सचिवालय नहीं जा सकेंगे।अरविंद केजरीवाल शनिवार से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। शनिवार शाम 4 बजे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सहीराम पहलवान के लिए रोड़ शो करेंगे।