हजारीबाग : मजदूरी से लौटते वक्त घर की ओर बढ़ते तीन जिंदगियां खावा नदी की तेज धारा में समा गईं। बुधवार शाम अचानक आई बाढ़ ने तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
Big Breaking: शराब घोटाले में बुधवार को ताबड़तोड़ 3 गिरफ्तारी, अब तक पांच हो चुके है अरेस्ट
घटना केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर गांव की है। बताया जाता है कि बारिश के कारण खावा नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया। उसी दौरान कंडाबेर निवासी तीन युवक प्रमोद साव, उमेश कुमार और नोशाद अंसारी मजदूरी से रोज की तरह नदी पार कर रहे थे।
जयराम महतो के नाम पर की जा रही थी वसूली, JLKM के 6 नेताओं पर हुई कार्रवाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि तीनों अक्सर इसी नदी से होकर गांव लौटते थे, लेकिन इस बार प्रकृति ने कहर बरपा दिया। जैसे ही वे नदी में उतरे, तेज बहाव ने उन्हें बहा लिया। शाम ढलने और पानी के अत्यधिक बहाव के कारण अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों द्वारा खोजबीन जारी है, लेकिन अंधेरा और तेज धारा राहत कार्य में बाधा बन रही है। स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है