रांचीः झारखंड में शराब घोटाला मामले में बुधवार को दो अधिकारियों से एसीबी की टीम पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जेएसबीसीएल के जीएम वित्त सुधीर कुमार दास और पूर्व सीएम ऑपरेशन सह पूर्व जीएम वित्त सुधीर कुमार से एसीबी ने पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया।पूर्व जीएम और वर्तमान जीएम का एसीबी की टीम ने मेडिकल कराया उसके बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही प्लेसमेंट एजेंसी के नीरज कुमार सिंह को भी एसीबी ने अरेस्ट किया है। तीनों की मिलीभगत से सरकार को हुआ था करोड़ों का नुकसान।इस मामले में 7 एजेंसी एसीबी के रडार पर है। हजारीबाग से लेकर धनबाद तक एसीबी ने दबिश दी है।
विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को ACB ने किया अरेस्ट, कोर्ट ने 15 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा
इससे पहले मंगलवार को एसीबी ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव विनय चौबे और संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर में आर्थिक अपराध अन्वेषण में भी केस दर्ज है। दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया और 15 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।चौबे पर साजिश के तहत जालसाजी, धोखाधड़ी से संबंधित मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोप है कि अपने लोगों को टेंडर दिलाने के लिए विनय चौबे और सिंडिकेट ने टेंटर की शर्ते ही बदल दी। देशी-विदेशी शराब का टेंडर सिंडिकेट के लोगों को दिलवाने के लिए झारखंड आबकारी नीति में फेरबदल किया और झारखंड सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान पहुंचाया।