डेस्कः शादी-ब्याह में कई बार बाराती और साराती के बीच मारपीट या अन्य किसी बात को लेकर झगड़े और मारपीट की खबरें अक्सर आती रहती है। लेकिन इस बार शादी-समारोह में मारपीट और बवाल की खबर का कारण गर्मी भगना वाला कूलर है।
UP की राजनीति में भूचाल, रेवन्ना जैसा सेक्स स्कैंडल, BJP महिला नेता के बेटे के अश्लील VIDEO के अंबार से हड़कंप
दरअसल, यूपी के झांसी में शादी के दौरान जयमाला के समय वर पक्ष और वधू पक्ष के बीच कूलर की हवा को लेकर हंगामा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दुल्हन पक्ष और बारातियों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। यही नहीं दोनों पक्ष के दूसरे पर कुर्सी और टेंट के बर्तन भी फेंकने में पीछे नहीं रहे। दोनों पक्षों के बीच हाथपाई ने शादी समारोह का माहौल ही बिगाड़ दिया। इस दौरान जयमाला के लिए खड़े दूल्हा और दुल्हन घायल होने से बच गए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश :झांसी की शादी में कूलर के सामने खड़े होने पर युद्ध। लात–घूंसे, कुर्सियां, टैंट के बर्तन एक–दूसरे पर फेंके गए #viral #ViralVideos #UttarPradesh #UttarPradeshNews pic.twitter.com/Bn9GGFA0F8
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 31, 2025
गर्लफ्रेंड के कमरे में जाते ही हिस्ट्रीशीटर पर होने लगी ताबड़तोड़ फायरिंग, शूटर की कर दी गई गोली मारकर हत्या
28 मई का है मामला
जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा निवासी गनेशी रायकवार की बेटी की शादी की शादी 28 मई को मुहल्ले से ही थी। बारात भी पड़ोस के ही मुहल्ले से आई थी। जयमाला आदि रस्म के बाद बाराती फोटो खिंचवा रहे थे, तो कुछ खाना खा रहे थे। स्टेज पर दुल्हा दुल्हन के लिए कूलर लगा था, कुछ बाराती इसी कूलर के सामने बैठ गये, जिससे हवा रुक गयी। यह देख वहां मौजूद लोगों ने बारातियों से हटने को कहा, तो वह उलझने लगे। इसी दौरान मुहल्ले के चार पांच युवक पंडाल में पहुँच गये और बारातियों का साथ देते हुए हंगामा व मारपीट शुरू कर दी और जमकर कुर्सियां फेंकी। काफ़ी देर तक हंगामा चलता रहा और लोग बीच में ही खाना छोड़कर उठ गये। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।