पटनाः राजधानी पटना के लोगों के लिए मेट्रो का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बहुप्रतीक्षित मेट्रो परियोजना अब पहले ट्रायल रन और उद्घाटन के लिए तैयार हो गया है। नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने हाल ही में मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक प्रायोरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। उद्घाटन 15 अगस्त को होगा। यह पटना के लिए ऐतिहासिक दिन होगा, जब राजधानी के लोगों को एक अत्याधुनिक मेट्रो सेवा मिलेगी।
मेरे प्यारे मम्मी-पापा.… परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप कहा- पार्टी में जयचंद्र जैसे लालची
पटना मेट्रो के शुरुआती रूट मलाही पकड़ी से न्यू ISBT रहने वाला है। इसकी लंबाई लगभग 6.5 किलोमीटर होगी। इस बीच मलाही पकड़ी, जीरो माइल, खगौल मोड़, न्यू बाईपास, न्यू ISBT स्टेशन होंगे। कुल 5 एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण हो रहा है। सभी स्टेशनों का स्वरूप दिखने लगा है। न्यू ISBT के समीप, 8 लेन ट्रैक के साथ डिपो का निर्माण किया गया है। यह कॉरिडोर पटना की सबसे व्यस्त और तेजी से विकसित हो रही बाईपास जोन को कवर करता है, जो लंबी दूरी की बस सेवाओं और पारिवारिक आवास क्षेत्रों से जुड़ता है।
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया 18 नवंबर को करेंगे शादी, लखनऊ में रिंग सेरेमनी 8 जून को
कुल 26 स्टेशनों का होना है निर्माण
मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि पटना मेट्रो सिर्फ एक परियोजना नहीं, यह जनता का सपना है। हमारी प्रतिबद्धता इसे समय पर पूरा करना है ताकि राजधानी पटना देश के अन्य महानगरों की तरह सुविधा युक्त और स्मार्ट बने।उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल दो कारिडोर का निर्माण चल रहा है।इसमें कुल 26 स्टेशन होंगे। इसमें 13 अंडरग्राउंड और 13 एलिवेटेड होंगे।अंडरग्राउंड से लेकर एलिवेटेड तक सबका काम तेजी से चल रहा है।